============================
विराम का अर्थ है- ' रुकना ' या ' ठहरना '। वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना पड़ता है जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है। लिखित भाषा में इस ठहराव को दिखाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग करते हैं। इन्हें ही विराम चिन्ह कहते हैं।
============================
विराम चिन्ह
📋 अल्पविराम ❖❖→( , )
📋 अर्द्ध विराम ❖❖→( ; )
📋 पूर्ण विराम ❖❖→|
📋 प्रश्न चिन्ह ❖❖→( ? )
📋 आश्चर्य/ विस्मयादि चिन्ह ❖❖→( !)
📋 निर्देशक/संयोजक/ सामासिक चिन्ह ❖❖→(-)
📋 कोष्ठक ❖❖→(),{},[]
📋 अवतरण / उद्धरण ❖❖→( ” “) ( ‘ ‘ )
📋 अपूर्ण विराम(उप विराम )विसर्ग चिन्ह ❖ ❖→(:)
📋 विवरण चिन्ह ❖❖→(:-)
📋 पुनरुक्ति सूचक चिन्ह ❖❖→(“ ”)
📋 लाघव चिन्ह ❖❖→(.)
📋 लोप चिन्ह ❖❖→(…….., ++++)
📋 पाद/योजक/ संबंध चिन्ह ❖❖→(-)
📋 दीर्घ उच्चारण चिन्ह ❖❖→(ડ)
📋 पाद बिंदु ❖❖→÷
📋 हंसपद ❖❖→ ^
📋 टीका सूचक ❖❖→(*,+,+,2)
📋 तुल्यता सूचक ❖❖→(=)
📋 समाप्ति सूचक ❖❖→ (_0_,_ _ _, –*–)
No comments:
Post a Comment