🔰निबंध के प्रकार 🔰
-------------------------------------
निबंध तीन प्रकार के होते हैं।
1 ] वर्णनात्मक निबंध
संजीव या निर्जीव पदार्थ के बारे में जब हम निबंध लेखन करते हैं तब उसे वर्णनात्मक निबंध कहते हैं। यह निबंध लेखन स्थान , परिस्थिति , व्यक्ति आदि के आधार पर निबंध लिखा जाता है ।
प्राणी,श्रेणी,प्राप्ति स्थान,आकार प्रकार,स्वभाव ,विचित्रता,उपसंहार,मनुष्य, परिचय,प्राचीन,इतिहास ,वंश परंपरा ,भाषा और धर्म
,सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन,स्थान,अवस्थिति,नामकरण,इतिहास,जलवायु,शिल्प,व्यापार,जाति धर्म,दर्शनीय स्थान
-----------------------------------
2 ] विवरणात्मक निबंध
ऐतिहासिक , पौराणिक या फिर आकस्मिक घटनाओं पर जब हम निबंध लेखन करते हैं उसे विवरणात्मक निबंध कहते हैं । यह निबंध लेखन यात्रा , मैच , ऋतु आदि पर लिख सकते हैं।
ऐतिहासिक,घटना का समय और स्थान,ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,कारण और फलाफल,इष्ट अनिष्ट और मंतव्य ,आकस्मिक,घटना,परिचय,तारीख, स्थान और,कारण,विवरण और अंत,फलाफल,व्यक्ति और समाज
------------------------------------
3 ] विचारात्मक निबंध
जब गुण , दोष या धर्म आदि पर निबंध लेखन किया जाता है उसे विचारात्मक निबंध कहते हैं या निबंध में किसी भी प्रकार की देखी गई या सुनी गई बातों का वर्णन नहीं किया जाए तो विचारात्मक निबंध कहलाता है। इसमें केवल कल्पना और चिंतन शक्ति की गई बातें लिख सकते हैं।
अर्थ, परिभाषा ,भूमिका,सार्वजनिक या सामाजिक ,स्वाभाविक ,कारण,तुलना ,हानि और लाभ,प्रमाण,उप संहार
-------------------------------------
निबंध के 4 अंग
निबंध लेखन में हमें चार अंगो को निबंध का हिस्सा बनाना आवश्यक है जिसमें नीचे दिए गए पॉइंट्स शामिल हैं।
शीर्षक
निबंध में हमेशा शीर्षक आकर्षक होना ज़रूरी है। शीर्षक पढ़ने से लोगों में उत्सुकता बढ़ती है।
प्रस्तावना
निबंध में सबसे श्रेष्ठ प्रस्तावना होती है, भूमिका नाम से भी इसे जाना जाता है । निबंध की शुरुआत में हमें किसी भी प्रकार की स्तुति , श्लोक या उदाहरण से करते हैं तो उसका अलग ही प्रभाव पड़ता है।
विषय विस्तार
निबंध में विषय विस्तार का सर्व प्रमुख अंश होता है, इसके अंदर तीन से चार अनुच्छेदों को अलग-अलग पहलुओं पर विचार प्रकट किया जा सकता है। निबंध लेखन में इसका संतुलन होना बहुत ही आवश्यक है। विषय विस्तार में निबंध कार अपने दृष्टिकोण को प्रकट करते हुए बता सकता है ।
उप संहार
उप संहार को निबंध में सबसे अंत में लिखा जाता है। पूरे निबंध में लिखी गई बातों को हम एक छोटे से अनुच्छेद में बता सकते हैं। इसके अंदर हम संदेश , उपदेश , विचारों या कविता की पंक्ति के माध्यम से भी निबंध को समाप्त कर सकते हैं ।
------------------------------------
निबंध लेखन कैसे लिखते हैं ?
🔰अच्छा निबंध लिखने के लिए निम्नलिखित बातें ध्यान में रखें:
🔰भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
🔰शब्द सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
🔰विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए।
🔰लिखने के बाद उसे पढ़िए,उसमें आवश्यक सुधार कीजिए।
🔰भाषा संबंधी त्रुटियाँ दूर कीजिए।
🔰वर्तनी शुद्ध होनी चाहिए।
🔰विराम-चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।
------------------------------------
निबंध लिखते समय नीचे गई बातों को ध्यान में रखें
🔰निबंध लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल हैं।
🔰निबंध में विषय पर पूरा ज्ञान होना चाहिए।
अलग-अलग प्रकार के अनुच्छेद को एक दूसरे के साथ जुड़े होना चाहिए।
🔰निबंध की भाषा सरल होनी अनिवार्य है।
🔰निबंध लिखे गए विषय की जितनी हो सके उतनी जानकारी प्राप्त करें।
🔰निबंध में स्वच्छता और विराम चिन्हों पर खास ध्यान दें।
🔰निबंध में मुहावरों का प्रयोग होना जरूरी है।
🔰निबंध में छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करें।
🔰निबंध के आरंभ में और अंत में कविता की पंक्तियों का भी उल्लेख कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment